पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार

मधुबनी : पुलिस ने थानाक्षेत्र के बलानपट्टी नहर के पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराध कमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के बलानपट्टी नहर के पास दो अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर बड़े अपराधीक घटना की योजना तैयार कर रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसमे थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, एसआई सुनंदा कुमारी, पीटीसी श्री राम ठाकुर, सिपाही इंद्रजीत कुमार, चौकीदार राजलाल राय, राहुल कुमार, रामप्रीत पासवान आदि को शामिल किया गया। उसके बाद स्थल के लिए रवाना हो गई पुलिस वाहन बालन पट्टी के पास पहुंचा तो देखा कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सुनसान जगह पर कुछ योजना तैयार कर रहा है। पुलिस वाहन को देखकर दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने दोनो युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों की तलाशी ली गई तो उसके साथ से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने हथियार के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बाइक भी जप्त कर ली। गिरफ्तार दोनों अपराधी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव निवासी शंभू राय एवं लक्ष्मण शाह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे दो युवक को एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल भेज दी गई है।

 

रिपोर्टर :  इज़हार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.