मोतिहारी : भीषण मारपीट होने के बाद भी दोनों पक्षों से आवेदन थाने में पढ़ने के बाद भी एफ आई आर नहीं होती है आखिर क्यों

मोतिहारी : भीषण मारपीट होने के बाद भी दोनों पक्षों से आवेदन थाने में पढ़ने के बाद भी एफ आई आर नहीं होती है आखिर क्यों पंचायत करके मामला साल्टाने का दबाव बनाना और कुछ नेता लोगों ने दबाव बनाकर गलत को सही और सही को गलत करके अपने फायदे के लिए दो पक्षों के मारपीट को वोट बैंक बनाते हैं यह कौन से कानून के किताब में लिखा हुआ है की अगर दो पार्टी लड़ाई कर ले जगह जमीन के विवाद पर तो उसे उचित फैसला नहीं देकर उचित न्याय नहीं देकर दबाव बनाकर डरा धमका कर उस घाव को 2 साल 4 साल के लिए टाल दिया जाता है फिर दो 4 साल के बाद मारपीट होगी विवाद उत्पन्न होगा फिर से उस मामले पर राजनीतिक होगी और अपना वोट बैंक बनाया जाएगा यह न्याय है इस तरह से अनपढ़ लोगों को इस्तेमाल करती है प्रशासन और ग्रामीण नेता ग्रामीण दबंग लोगों के द्वारा।

रिपोर्टर : सतीस मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.