मध्य विद्यालय मैंना 11 बजे तक रहा बंद विद्यालय परिसर में गोल्डन कार्ड बनाने का शिविर देर से हुआ शुरू

सोनबरसा राज (सहरसा): सोनबरसा राज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मैंना  गुरुवार को करीब दिन के ग्यारह बजे तक बंद रहा, जिसके कारण विद्यालय के शिक्षक विद्यालय खुलने का इंतजार मुख्य द्वार पर करते रहें। विद्यालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु शिविर का भी आयोजन होना था, लेकिन विद्यालय नहीं खुलने से पात्र लाभुकों का भीड़ विद्यालय के द्वारा पर लगी रही। इस दौरान जब परड़िया के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव पहुंचे तो वह स्थिति देख भरक गया।

पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने जिलाधिकारी से मांग किया कि इसकी जांच कर कार्यवाई होनी चाहिए, ताकि समय विद्यालय खुले और पढाई हो सके। करीब ग्यारह बजे चाभी मंगाकर विद्यालय खोला गया, तब जाकर विद्यालय के शिक्षक विद्यालय में प्रवेश किया, साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने वाले कार्यपालक सहायक हेम कुमार सहित पात्र लाभुकों ने प्रवेश किया। इसके बाद विद्यालय में गोल्डन कार्ड बनाने वाले लाभुकों की काफी भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद प्रभारी हैडमास्टर भुवनेश्वर पासवन ने बताया कि विद्यालय का प्रभार हैडमास्टर सुनील कुमार ने हमें दिया, लेकिन चाभी नहीं दिया। उक्त बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने बताया कि इसकी जांच कराकर कार्यवाई की जायेगी।

संवाददाता: कबिंदर कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.