बिस्फी :- प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत के कुछ असामाजिक तत्ब के लोग जो लॉक डाउन का करते उलंघन

बिस्फी :- प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत के कुछ असामाजिक तत्ब के लोग जो लॉक डाउन का उलंघन तो करते ही हैं साथ मे असामाजिक तत्ब फैलाने का भी काम करता है मै नाम नहीं लूंगा लेकिन इतना जरूर बताता चलूँ की वैसे लोगों से हमलोगो को दूर रहना चाहिए क्यू की इस कोरोना का प्रचंड काल चल रहा है जिसको हम पत्रकारों ने अपनी जान की बिना परवाह किये हुए आप लोगों तक खबर पहुंचाने का काम करते हैं लेकिन वैसे असामाजिक तत्ब के लोग हम पत्रकारों पर अपनी मनमानी करना चाहता है तो मै वैसे लोगों को बताता चालू की हम पत्रकार देश के एक स्तम्भ हैं जिसे कोई हिला नहीं सकता और अगर पत्रकारों के ऊपर कोई मनमानी करना चाहता हैं तो मानो वो देश के चौथा स्तम्भ के ऊपर मनमानी करना चाहता हैं मै बिस्फी पुलिस प्रशासन, अंचला अधिकारी से अपील करूँगा की जो क्षेत्र मे असामाजिक तत्ब फैलाने का काम कर रहा हैं वैसे लोगों को निशान देहि कर जेल भेजनें का काम करें
संवाददाता :- रहमत अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.