आशीर्वाद यात्रा में कैमूर पहुंचे चिराग पासवान, जमकर हुआ स्वागत

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के क्रम में कैमूर पहुंचे. जहां लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकर जमकर स्वागत किया.

कैमूर (भभुआ): लोजपा में टूट होने के बाद से सांसद चिराग पासवान पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इस समय पूरे बिहार में वे आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. शनिवार को उनकी दो दिवसीय आशीर्वाद यात्रा कैमूर पहुंची. जहां लोक जनशक्ति पार्टी  के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान चिराग पासवान ने लोगों से साथ देने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के समर्थन में नारेबाजी की. वहीं, स्थानीय आदिवासी नृत्य व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. जिसके बाद चिराग पासवान ने एकता चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर चिराग गदगद हो गए. स दौरान उन्होंने जिलावासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी लोग कह रहे थे कि मैं अकेला हो गया हूं. लेकिन आप लोगों का साथ हमें लगातार मिल रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार में सरकार बनी तो रोजगार समेत अन्य तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.

सवंदाता: आनन्द उपाध्याय
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.