चांदन व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में

बांका : चांदन प्रखंड में आगामी 4 नवंबर को होने जा रहे व्यापार मंडल चांदन एवं सिलजोरी व दक्षिणी कसवा वसीला पैक्स चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम आज पूरा हो गया है। व्यापार मंडल प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए दाखिल संजय मंडल के नामांकन को छोड़कर बाकी अभ्यर्थीयों के नामांकन वैध पाए गये हैं विदित हो कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी भोला यादव ने सहकारिता विभाग चुनाव नियमावली के विपरीत नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी सुरेश यादव और प्रदीप बरनवाल के ग्रूप एक का होने और प्रस्तावक तथा समर्थक के ग्रूप 2 के साथ नामांकन पर दावा आपत्ति दर्ज कराने के बाद परिणाम निर्वीरोध होने के आसार दिख रहे थे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी भोला यादव ने चुनाव नियमावली 4.2.2 ग्रूप 1 का कोई व्यक्ति ग्रूप 2 से न तो उम्मीदवार बन सकता है, न ग्रूप 2 से किसी उम्मीदवार का प्रस्तावक या समर्थक बन सकता है |उसी प्रकार 2 का कोई व्यक्ति न तो उम्मीदवार बन सकता है न ही ग्रूप 1 के किसी उम्मीदवार का प्रस्तावक या समर्थक बन सकता है का हवाला देते हुए उन्होंने आपत्ति दर्ज करायी थी ।

चांदन प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने उनकी आपत्ति आवेदन को गंभीरतापूर्वक लेते हुए प्राधिकार से बातचीत कर निर्णय लिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकर के व्यापार मंडल समिति मे अध्यक्ष पद हेतु दोनों वर्गो से अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं,तथा अध्यक्ष पद का चुनाव दोनों वर्गो के मतदाताओं द्वारा किया जायेगा |अध्यक्ष पद के लिए दोनों वर्ग संयुक्त रूप से संगत वर्ग है, ऐसे मे अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावक और समर्थक दोनों वर्ग के हो सकते हैं के आलोक मे तीनों अभ्यर्थीयों का नामांकन वैध माना गया है |ऐसी स्थिति मे व्यापार मंडल चांदन के अध्यक्ष पद का परिणाम 4 नवंबर  मतदान के बाद ही होगा ।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.