विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना

मधुबनी-  आज  विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा केन्द्र सरकार के बजट के खिलाफ विस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना एवं  काँ० बाबूलाल महतो के अध्यक्षता मे सभा हुई।
सभा को पार्टी के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार बजट के खिलाफ एवं  जनविरोधी नीति महगाई, बेरोजगारी, एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी के द्वारा  राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 22 से 28 फरवरी को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा विस्फी प्रखंड मे सरकार के घोषणा के बाद भी एक भी भूमिहीन परिवार को बास की जमीन नही दिया गया,दाखिल खारिज के नाम पर किसान को दोहन किया जा रहा है विस्फी प्रखंड मुख्यालय मे चल रहे योजना मे बरे पैमाने पर धाधली चल रहा है, बिजली विभाग के द्वारा कनजुमर से फर्जी बील के नाम पर भारी उगाही किया जाता है, राज खाद्य गोदाम प्रबंधन विस्फी ने  जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को कम अनाज दिया जा रहा है, केन्द्र सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज कटौती एवं दवा सहित सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर लगाये गये जी०एस०टी० वापस लेने की मांग किया गया।
सभा को अंचल मंत्री विन्दु यादव, ललित कुशवाहा, हलखोरी महतो,रनवीर यादव, अखिलेश पजियार, अरुण कुमार, केवल मुखिया, चन्दशेखर यादव, सुरजीत यादव, बुधनी देवी, आशा देवी, मो. आरिफ, सीताराम यादव, लालबाबू कामत, जगदीश मुखिया, बाबूलाल ठाकुर एवं अन्य ।    संवाददाता- एम एम फैजी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.