नल जल योजना का टंकी हुई ब्लास्ट

मधुबनी : खुटौना प्रखंड के बाघा कुमार पंचायत के वार्ड संख्या दस में रन के मैदान के बगल में बने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल के टावर पर रखे टंकी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया। आवाज इतनी तेज थी कि मिनटों में टंकी धराशाई हो गया। तेज आवाज के कारण रिहायशी इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

बता दें कि टावर से सटे 11 हजार वोल्ट की बिजली तार गुजरी है और बगल में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। टंकी फटने से उसका पानी का तेज बहाव बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर रहा था। संजोग था कि ट्रांसफार्मर में आग नहीं लगी नहीं तो किसी भयंकर अनहोनी को टाला नहीं जा सकता था। पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद कासिम से गुणवत्ता के सवाल करने पर कहा की टंकी में पानी के ओवरलोडिंग के वजह से ऐसा हुआ है तो दूसरी ओर वीडियो आलोक कुमार ने घटना को सही ठहराते हुए किसी एक्सपोर्ट से जांच कराने की बात कही।

रिपोर्टर : इज़हार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.