स्कूली बच्चियों को किया समान्नित
बिरनी : युवा शक्ति क्लब मंडरखा द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में उमंग और प्रेरणा का माहौल बना। प्रतियोगिता का उद्घाटन मनकडीहा के मुखिया निरंजन वर्मा, उपमुखिया मनीष वर्मा, क्लब के सचिव आनंद वर्मा और कोषाध्यक्ष विश्वनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। छात्रों को विभिन्न विषयों पर सवालों का सामना करना पड़ा, जिसमें प्रियंका और प्रीति ने प्रथम स्थान, सुलोचना कुमारी और अर्णव कुमार ने द्वितीय स्थान, तथा अंजली और दिव्यांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में क्लब सदस्यों ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और असफल प्रतिभागियों को भविष्य में अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पीताम्बर महतो, सदानंद वर्मा और अन्य कई क्लब सदस्य उपस्थित रहे। मनीष वर्मा ने कहा कि मंडरखा का शैक्षणिक वातावरण सदैव उत्कृष्ट रहा है और यहां के छात्र भविष्य में गांव और समाज का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे। मुखिया निरंजन वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं और वे अपनी पढ़ाई में और अधिक मेहनत करते हैं। कार्यक्रम में बिरेंद्र, जितेंद्र, रामु, उमेश, मुकेश, भोला, विवेक, विकाश, भागीरथ, रामचंद्र महतो, कुलदीप, राजेश कुमार आनंद, भागवत, महेश सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सब्बा अहमद
No Previous Comments found.