ये हैं अंधों का गांव

दुनिया कई सारी अजीब और रहस्यमयी चीजों से भरी है. रहस्यों से भरी इस दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं जिन पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है. इस दुनिया में ऐसी कई चीजें हैं जिन पर भरोसा करना बहुत मुश्किल है. अगर आपसे कहा जाए कि इसी दुनिया में एक ऐसा भी गांव है, जहां पर पैदा होने के बाद हर एक बच्चा अंधा हो जाता है तो शायद ही आप इस पर भरोसा करेंगे, लेकिन एक कदम आगे जाकर अगर आपसे यह कहे कि इस गांव का हर एक जानवर भी अंधा ही है तो यह आपको ज्यादा हास्यास्पद लगेगा. आइये जानते हैं इस दिलचस्प गाँव के बारे में विस्तार से, 


मेक्सिको में बसा टिल्टेपक गांव अंधों के गांव के रुप में मशहूर है. यहां इंसान से लेकर जानवर तक अंधे हैं. ये दुनिया का एकमात्र गांव हैं, जहां सिर्फ और सिर्फ अंधे रहते हैं. आपको लग रहा होगा कि हम झूठ बोल रहे हैं. लेकिन ये बिलकुल सच है. इस गांव में जेपोटेक जनजाति के लोग रहते हैं. यहां पैदा होते समय बच्चे की आंखें ठीक होती है लेकिन समय के साथ उनकी रोशनी चली जाती है. इस तरह गांव में रहने वाले सभी लोग अंधे हैं. इसमें इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर के बच्चे भी शामिल हैं. लोगों का मानना है कि इसकी वजह गांव में मौजूद एक श्रापित पेड़ है. जो कई सालों से इस गांव में मौजूद है. उनका मानना है कि जो भी इस पेड़ को देखता है वो अंधा हो जाता है. हालांकि कई लोग इसे मात्र अंधविश्वास मानते हैं.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.