कैक्टस की खेती करके कमाए लाखों का मुनाफा , जाने

अधिकतर लोग कैक्टस को लगाने पसंद नही करते हैं. लोगों का माना हैं की कैक्टस कोई काम का नही होता हैं. लेकिन ये बात बिलकुल गलत साबित होती हैं इसका इस्तेमाल कई तरह से होता है आप इसे बेच सकते हैं. फैशन इंडस्ट्री में इससे बने लेदर की काफी अधिक मांग है. ये आमदनी का काफी अच्छा सोर्स है. बता दें की कैक्टस का उपयोग चमड़ा बनाने के साथ साथ दवाइयां बनाने में भी किया जाता हैं. इसलिए किसान कैक्टस की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कैक्टस के बारे में...

कहा होती हैं कैक्टस की खेती...

कैक्टस की व्यवसायिक खेती के लिए अपुंशिया फिकस-इंडिका सबसे मशहूर है. इस पौधे में कांटे नहीं होते हैं और इसकी खेती में पानी की जरूरत बहुत कम होती है. जिससे इसकी खेती की लागत बेहद कम हो जाती है. रेगिस्तान में होने के बावजूद कैक्टस पानी का अच्छा स्रोत है. यह गर्मियों में पशुओं को गर्मी और निर्जलीकरण से बचाता है. इसके अलावा, सौंदर्य प्रसाधनों जैसे तेल, शैंपू, साबुन और लोशन में भी इसका उपयोग किया जाता है.

खारी मिट्टी कैक्टस की खेती संभव
बता दे की कैक्टस का पौधा तैयार में 5 -6 महीने लेता हैं. और इस रोपाई बरसात के मौसम में की जाती हैं. वही कैक्टस की पहली कटाई एक मीटर की ऊंचाई पर 5-6 महीनों के अंतराल पर की जाती है.और खारी मिट्टी में भी इसकी खेती संभव है

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.