भाकियू टिकैत ने समानता दिवस के रूप में अंबेडकर जयंती मनाया

चंदौली :  भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आज चहनियां ब्लाक के बोझवां गांव में धूमधाम से भीमराव अंबेडकर की जयंती समानता दिवस के रूप में  मनाया। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया साथ ही बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास गांवों के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें एक भारतीय न्यायविद्, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता के रूप में भी जाना जाता है। बाबा साहेब की सोच का ही परिणाम है कि आज समाज मे लोगो को अभिव्यक्ति , अपने धर्म,खाने-पीने आदि आदि की आजादी है।सही मायनों में बाबा साहेब ने समाज मे समानता से जीवन जीने का अधिकार दिया। जिला उपाध्यक्ष राम दुलारे कन्नौजिया ने कहा कि ब्यक्ति मरता है, पर उसके विचार नही। आज भी बाबा साहेब विचारों के रूप में हम लोगो के बीच मौजूद  है। सभा को जिला मंत्री झंटू राजभर, जिला प्रवक्ता छोटे लाल यादव,जिला कोषाध्यक्ष खिचडू चौहान, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा श्रवण मैर्या,संगठम मंत्री हाकिम सुलेमनो, ब्लाक अध्यक्ष सदर प्रभाकर मौर्या,ब्लाक अध्यक्ष धानापुर जीउत पाल, ब्लाक अध्यक्ष चहनियां बहादुर यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष हरिकेश, महेंद्र राम, नारायण राम,राम लक्षन, दूधनाथ राम,पंचम राम, चंद्रमा राम,पप्पू टाइगर, काशी राम आदि आदि ने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर महेंद्र प्रसाद और संचालन डॉ शिव भौरीक यादव ने किया।

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.