तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, ई-रिक्शा पर सवार लोको पायलट की मौत

चंदौली :  मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के इंडियन इंस्टीट्यूट के समीप बीती देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ईरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक को हल्की चोट आई वही ड्यूटी कर वापस घर जा रहे लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें लोको पायलट अपनी ड्यूटी पूरा कर ई रिक्शा से रेलवे कॉलोनी से घर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में यह दुर्घटना घटी। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 45 वर्षीय लोको पायलट विजय कुमार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे पर क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोको पायलट को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही।

 

 

रिपोर्टर :  सुमित सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.