एसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर, भाजपा नेता के कार खरीदने पर काटा था केक, पहनाई थी माला

चंदौली :   पुलिसकर्मी द्वारा छूटभैये भाजपा नेता को माला पहनाना साथ में केक काटना भारी पड़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉo अनिल कुमार ने शिवाला चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिसकर्मी द्वारा छूटभैये भाजपा नेता को माला‌ पहनाने साथ में केक काटने का फोटो वायरल हुआ था।  चौकी प्रभारी अपना काम काज छोड़कर कार खरीदवाने शोरूम पहुंचे थे। बकायदा माला पहनाया चाभी सौंपी और केक भी काटा। आखिरकार नियम के उल्लंघन के आरोप में चौकी प्रभारी नप गए। नेता जी ने भौकाल टाइट करने के लिए इस फोटो को फेसबुक वॉल पर लगा दिया था। इसके बाद से पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी। मामले की शिकायत डीआईजी ओपी सिंह तक भी पहुंची थी। मामले के तुल पकड़ने के बाद इन्होंने पुलिसकर्मी के साथ की फोटो डिलीट की लेकिन काफी देर हो चुका था। आचार संहिता नियमों का उल्लंघन, अनुशासनहीनता के आरोप में उन पर कार्रवाई की गई। मुगलसराय क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले में पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई की पुष्टि की।

रिपोर्टर : सुमित कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.