डॉ. बबुआ की प्रथम पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

चंदौली :   नगर के समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डा. एसए मुजफ्फर उर्फ डा. बबुआ की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद साधना सिंह सहित उपस्थित अन्य लोगों ने स्मृति शेष डा. बबुआ के तैल्य चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा कि डा. बबुआ समाज के गरीब, असहाय व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होेंने जीवन पर्यन्त समाज की सेवा में जुटे रहे। आज हम सभी लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि हमारे अग्रज डा. बबुआ द्वारा स्थापित सैम हास्पिटल सभी सुविधाओं से लैंस है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि नगरवासी हमारे परिवार के तरह है। इनके सुख दुख में मै सदैव सहभागी रहती हूं। साथ ही नगर की समस्याओं के समाधान के लिए हमेेशा प्रयासरत् रहती हूं। इस अवसर पर सैम हास्पिटल के प्रबंधक डा.एसजी इमाम उर्फ डा. सैयद  गजन्फर इमाम व डा. अजीम जेहरा ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वाटर कूलर, आईसीयू व चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आनन्द सिंह ने कहा कि डा. बबुआ हम सभी के मार्ग दर्शक रहे। उन्होंने अपने पेशे से इतर समाजसेवा पर विशेष ध्यान दिया। निः स्वार्थ भाव से गरीबों व असहाय मरीजों का इलाज निः शुल्क करते रहे। डा. बबुआ के कार्यो की यादे सदैव जीवन पर्यन्त बनी रहेगी। प्रबंधक डा.सैयद गजन्फर इमाम ने कहा कि पिता जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए मरीजों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। मेरा प्रयास रहता है कि हास्पिटल पर आए मरीज व उनके परिजन पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाए। उन्होंने कहा कि पिता जी के सपनों को पूरा करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। 

रिपोर्टर : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.