एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया उत्साहित

चंदौली : पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 1 जुलाई  2024 से 7 जुलाई 2024 तक वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वन संरक्षण हेतु पोस्टर प्रतियोगिता, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम संबंधी जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसकी फोटो महाविद्यालय को प्रेषित करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण/वृक्षारोपण समिति सदस्या डॉ संगीता द्वारा किया गया। उन्होंने अपने अनुभव  के आधार पर वृक्षों और प्रकृति के बीच सामंजस्य पर प्रकाश डाला। डॉ अरविंद कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर ,शारीरिक शिक्षा, ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण और वृक्ष संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने के लिए उत्साहित किया और अपने घर और आसपास अधिकतम संख्या में पौधे लगाने और संरक्षित करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में अनेक छात्र- छात्राओं ने वनों के महत्त्व और पर्यावरण सुरक्षा पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुकृति मिश्रा ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपने साथ-साथ अपने सहोदरों, रिश्तेदारों, मित्रों और अभिभावकों को भी मां के नाम पेड़ लगाने की मुहिम में शामिल करने का अनुरोध किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अपने विद्यार्थियों, अन्य महाविद्यालयों की छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों को एक पेड़ मां के नाम एवं अन्य वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल हेतु शपथ भी दिलवाई। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।

 

 

रिपोर्टर :  सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.