डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा शिशु वर्ग के बच्चे हुए सम्मानित।
चतरा : पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी होती रहती हैं जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके इसी क्रम में फैंसी ड्रेस कंपटीशन तथा राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसमें कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।फैंसी ड्रेस कंपटीशन में नर्सरी से प्रथम स्थान रुद्रा द्वितीय स्थान अन्नया पासवान तथा तृतीय स्थान आयुष को प्राप्त हुआ राखी मेकिंग में प्रथम स्थान रूद्र द्वितीय स्थान इशांत मिश्रा तथा तृतीय स्थान यशिका को मिला। एलकेजी में फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान हान दे द्वितीय स्थान पर दो बच्चे अरनव और आरुष तथा तृतीय स्थान पर शेखर सुमन और प्रत्यूष ने कब्जा जमाया। राखी मेकिंग में प्रथम स्थान इनाया इरशाद द्वितीय स्थान मोहम्मद अदनान और तृतीय स्थान शेखर सुमन को प्राप्त हुआ। यूकेजी ए से राखी मेकिंग में प्रथम इकरा द्वितीय अन्वेषा अन्वी तृतीय स्थान पर अभिनव और शिक्षा स्नेही संयुक्त रूप से रही। फैंसी ड्रेस में प्रथम तृतीय स्थान पर समृद्धि मित्तल रही। यूकेजी बी से राखी मेकिंग में प्रथम स्थान आयुष रंजन द्वितीय स्थान इवांका वर्मा तृतीय स्थान कनक मिश्रा तथा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रथम स्थान अनमोल राज द्वितीय स्थान पर दो बच्चे आयांश रंजन और अक्षरा कृति तथा तृतीय स्थान पर समृद्धि मित्तल रही।। वर्ग प्रथम में राखी मेकिंग में प्रथम अनमोल कुमार सिंह द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी तथा तीर्थ स्थान पर शिवम पांडे रहे ।वन बी में फैंसी मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर रिया कुमारी द्वितीय स्थान पर दिव्यांश कुमार सिंह तृतीय स्थान पर मयंक आजाद तथा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रथम स्थान पर अंशिका सिंह द्वितीय स्थान पर आराध्या कुमारी तथा तृतीय स्थान पर तीन बच्चे अतिथि कुमारी शिवाय शाह और अधिराज जायसवाल रहे। क्लास 2 ऐसे फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान पर अक्षत गोलक द्वितीय स्थान पर अभी प्रकाश तथा तृतीय स्थान पर मयंक और राखी मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर रेशाक कुमार द्वितीय स्थान पर श्रेयांन कुमार तृतीय स्थान पर निधि कुमारी रही। क्लास टू बी से राखी मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर आराध्या कुशवाहा द्वितीय स्थान पर आलिया नाच तथा तृतीय स्थान पर प्रत्यूष एवं वंश आर्य संयुक्त रूप से घोषित हुई और फैंसी ड्रेस कंपटीशन में तृतीय स्थान पर मयंक राज रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुचिता गोस्वामी रजत रश्मि कोमल कुमारी नगमा प्रवीण रौनक राजहंस प्राची गोयल प्रियंका कुमारी का अहम योगदान रहा। बताते चलें कि यह सभी कार्यक्रम विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सबा एजाज के नेतृत्व में और उन्हीं के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में इस प्रकार के अन्य कंपटीशन में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
रिपोर्टर : लक्की
No Previous Comments found.