क्विज, चित्रकला, पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता

लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत वन सभागार सह विश्रामगार में सोमवार को वन प्राणी सप्ताह समारोह के अवसर पर एक सप्ताह से चलने वाली कार्यक्रम को समापन के दौरान बच्चों के बीच प्रतियोगिता  पारामातु,अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा के बच्चों के बीच क्वीज,चित्रकला पेंटिंग,निबंध विद्यालय छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने प्रतिभा को दिखाते हुए मेडल तथा प्राइज वितरण किया गया। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में  प्रमुख मनीषा देवी ने लोगों संबोधित करते हुए को वन्य प्राणी जीवों तथा जंगलों के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों के बीच साझा किया। साथ ही लावालौंग मुखिया नेमन भरती वन, जल, वन्य प्राणी जीवों तथा उसके फायदे लोगों को बारीकी से बताए और उन्होने यह भी कहा कि ये हमारी संस्कृति से जुड़ी है इसे बचाना,रख रखाव करना हम सब मनुष्यों का परमकर्तव्य है। उप प्रमुख महमूद खान  ने भी कई अहम जानकारियां उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि सह समाज सेवी श्रवण रजक, अनुसूचित जनजाति आवासीय  विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कस्तूरबा  विद्यालय के शिक्षक के अलावा प्रभारी वनपाल रवि नायक वन रक्षी किशोर कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, अमित कुमार, विजय कुमार रेंज ऑफिस वनकर्मी अशोक राम, विक्रांत कुमार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.