पंचायत सचिवालय के सभागार में हुई मुखिया संघ की चुनाव, सभी पंचायतों के मुखिया हुए समल्लित

चतरा :    प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सम्मानित नवनिर्वाचीत मुखिया शुक्रवार की दोपहर में लावालौंग पंचायत सचिवालय के सभागार में मुखिया संघ का चुनाव आयोजित किया गया, जिसमे कोलकोले पंचायत के  मुखिया राजेश कुमार साहु को मुखिया संघ के अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया, तथा कटिया पंचायत के मुखिया मिसी देवी को उपाध्यक्ष, रिमी पंचायत के मुखिया सुग्गी देवी को सचिव तथा लावालौंग के मुखिया नेमन भारती को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनित कर उपास्थित अन्य पंचायत के मुखियो ने भरोसा जताया है। इस संघ के चुनाव समारोह में उपस्थित लमटा मुखिया अमित चौबे, मंधनिया मुखिया तथा मुखिया पति भोला राम, कटिया मुखिया मिथलेश चौबे, सिलदाग पंचायत के मुखिया व उपमुखिय राजेंद्र यादव, रिमी पंचायत के मुखिया पति जगदीश प्रसाद यादव के आलावा कुछ गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए तथा उपस्थित मुखिया संघ के लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिए गए दायित्व का निर्वाहन निष्ठा और समर्पण भाव से करने की बात चुने हुए लोगों ने कहा साथ ही साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना, निरंतर कार्य करना अपनी अपनी जिम्मेदारियां के प्रति सजग रहने की पहली प्राथमिकता होगी ऐसी बातों से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताई।

रिपोर्टर :  मो० साजिद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.