नियुक्ति पत्र वितरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम

चतरा : सोमवार को राज्य के मंत्री  सत्यानन्द भोगता चतरा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मंत्री श्री भोगता समाहरणालय परिसर में आगमन पर उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री भोगता, सिमरिया विधायक किशुन दास ने सामूहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत गणमान्यों के द्वारा उग्रवादी हिंसा में मारे गए पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को समाहरणालय अंतर्गत तृतीय वर्ग पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इसके अलावा गणमान्यों के द्वारा अनुग्रह राशि, बिरसा आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बैंक क्रेडिट लिंकेज राशि, कन्यादान योजना, सुकन्या योजना के चयनित लाभुकों को चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री भोगता ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों पिछड़ों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। हरेक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से पहुँचाए। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ,उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट : लक्क़ी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.