मतदाताओं को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य में तेजी लाई साक्षरता कर्मी,-प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक।

 चौपारण :  चौपारण प्रखंड आज  चौपारण प्रेस क्लब भवन में बीएलओ का काम कर रहे साक्षरता कर्मियों की  एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ,प्रखंड साक्षरता समिति चौपारण सह बीएलओ पर्यवेक्षक मुकुंद साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक का संचालन प्रेरक सह बीएलओ पर्यवेक्षक बालेश्वर साव ने किया,बैठक को संबोधित करते हुए मुकुंद साव ने कहा कि बीएलओ का कार्य काफी चुनौती भरा है,एक तरफ प्रखंड साक्षरता समिति के लिए प्रतिष्ठा का विषय है दूसरे तरफ प्रखंड प्रशासन को आपके ऊपर काफी विश्वास भी है,और इस परिस्थिति में एक भी साक्षरता कर्मी बीएलओ का कार्य की प्रगति में कमी आई तो आप साक्षरता कर्मियों से प्रखंड प्रशासन का विश्वास उठ जाएगा,इसलिए 100 %मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ने का काम गरुरा ऐप से करे,इस कार्य में लापरवाही अच्छा नहीं होगा,मुकुंद साव ने कहा कि याद कीजिए वह दिन जब तत्कालीन उपायुक्त  आदरणीय हिमानी पांडे जी ने हम सब पर विश्वास कर बीएलओ कार्य  एवम अन्य कार्यों में हम सबको जोड़े ,जो  आज तक आप सफलता पूर्वक  सारा कार्य करते आए हैं,आगे भी हमे विश्वास है कि साक्षरता कर्मी अपने ऊपर से प्रशासन का विश्वास उठने नहीं देंगे, चाहे वह पल्स पोलियों का काम हो,चाहे मतदान प्रतिशत बढ़ाना हो,मतदाताओं को जागरूक करना हो,आर्थिक गणना हो,बच्चो को शत प्रतिशत नामांकन का मामला हो स्वच्छता अभियान हो, कोरोना जागरूकता अभियान हो,वैक्विनेशन का मामला हो, आपने सारा कार्य को जिम्मेदारी का साथ किया है,, बीपीएम मुकुंद साव ने कहा है कि काम करने में अगर कोई दिक्कत होती है तो तुरंत अपने पर्यवेक्षक से,हमसे या फिर प्रखंड कार्यालय में सेवा दे रहे जो काफी ईमानदारी से बीएलओ का कार्य निपटाते  है राधाकांत मेहता से संपर्क करे,निश्चित रूप से आपकी समस्याओं का समाधान होगा,उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा के प्रति आभार जताया और कहा कि वे इस कार्य में स्वयं  अभिरुचि लेकर कार्य की गति में तेजी लाने का कार्य कर रहे है,बीएलओ पर्यवेक्षक बालेश्वर साव,राजेश कुमार ने भी बैठक में कार्यरत बीएलओ साक्षरता कर्मियों को जल्दी ही कार्य को सम्पन्न करने का निवेदन किया है,बैठक में   प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सह बीएलओ पर्यवेक्षक मुकुंद साव,प्रेरक सह बीएलओ पर्यवेक्षक बालेश्वर साव,प्रेरक सह बीएलओ पर्यवेक्षक राजेश कुमार प्रेरक सह बीएलओ मंजू देवी,,फूलवंती देवी,रंजित यादव,ज्योति देवी,जयमानी देवी,सुनीता देवी,नीलम देवी,रामसेवक कुमार दांगी,सावित्री कुमारी गीता देवी,सुनीता देवी,रेखा कुमारी  आशा देवी,आधा रंजन,पूनम देवी,मुख्य साधन सेवी सह बीएलओ बृजनंदन प्रसाद सिंह,स्वयंसेवक सह बीएलओ रीता देवी,रंजू देवी,सहित सभी बीएलओ कार्य कर रहे साक्षरता कर्मी उपस्थित थे!

रिपोर्ट : मुकेश सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.