विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया संजय सिंह के पहल पर बान्दू गांव में लगा नया ट्रांसफर्मर

लावालौंग- प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित बान्दू गांव में विगत तीन माह से व्याप्त बिजली की समस्या समाप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बान्दू गांव में लगा ट्रांसफर्मर विगत तीन माह से खराब पड़ा था। जिसके कारण बान्दू गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे।उक्त विषय की सूचना सिमरिया विधायक के जिला प्रतिनिधि, पूर्व मुखिया सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंह को मिली।इसके बाद संजय कुमार सिंह नें बान्दू गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।इसके बाद उन्होंने कभी सांसद तो कभी विधायक को सूचना देकर नया ट्रांसफर्मर लगाने का लगातार प्रयास किया।उनके प्रयास को देखते हुए सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास नें बान्दू गांव के लिए नए ट्रांसफर्मर की व्यवस्था करवा दी।ट्रांसफर्मर लगने से खाशकर गांव के विद्यार्थियों को काफी सहुलियत हो रहा है।ग्रामीणों नें संजय कुमार सिंह के साथ साथ सिमरिया विधायक एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।संजय कुमार सिंह नें कहा कि मैं कल भी क्षेत्र के लोगों के लिए चौबीस घंटे तैयार था और आज भी तैयार हूँ।किसी भी समस्या का पता चलता है तो मैं हर संभव उसके समाधान के लिए तैयार हूँ।

संवाददाता- मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.