लमटा पंचायत में अंतिम आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

 

पीएचडी विभाग शिविर से रहे नदारत, आवदेन को बीडीओ ने किया रिसीव


लावालौंग- प्रखंड क्षेत्र के लमटा पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत  पंचायत सचिवालय  के पीछे मैदान में शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन   प्रमुख मनीषा देवी बीडीओ विपिन कुमार भारती जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, उपप्रमुख महमूद खान, मुखिया अमीत कुमार चौबे,उपमुखिया प्रतीमा कुमारी, बीपीओ निरंजन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य रूबी पासवान, पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, रोजगार सेवक रोहित कुमार  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 इसके बाद प्रमुख, बीडीओ तथा मुखिया ने
 शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बीडीओ विपिन कुमार भारती और बीपीओ निरंजन कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लिए शिविर में कुल 1232 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें अबुआ आवास योजना के लिए 792, कूप निर्माण का 11, प्रमाण पत्र वितरण 12, वन पट्टा 00 शिक्षा 12, क्रेडिट कार्ड 41, पेंशन 32, केसीसी12, पशुधन योजना 04, धोती साड़ी 46, कंबल 80, भुमि सुधार 08 मनरेगा 01 सावित्रीबाई फुले 7, बिजली 05 बैंक 5, 15वीं वित्त 5, स्वास्थ्य 80, बाल विकास 00, आजीविका 34 एवं राशन कार्ड के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए।मौके पर बहुत से आवेदनों का ऑनलाइन इंट्री भी किया गया।शिविर को सफल बनाने में पंचायत सचिव नागेश्वर यादव,रोजगार सेवक रोहित कुमार, जेई दशरथ कुमार, डीलर संघ अध्यक्ष पवन प्रसाद,समाजसेवी मंटु कुमार, राहुल कुमार, रेखा देवी, प्रमोद कुमार, स्वीटी कुमारी, दिनेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, ईश्वर यादव, समेत  अंचल कार्यालय ऑपरेटर लक्ष्मी कुमारी, सुनील कुमार, दीपेश कुमार, आशिस कुमार,बालविकास सुपरवाइजर रीना देवी तथा प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के कर्मी, जन समस्याओं से संबंधित सभी विभागों के कर्मी, जन प्रतिनिधी तथा  लावालौंग थाना के जवान तथा एएसआई अजय कुमार व गणमान्य  लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.