सड़क हादसे में युवा उद्यमी की दर्दनाक मौत

चतरा-: सड़क हादसे में युवा उद्यमी की दर्दनाक मौत। शहर के चर्चित युवा टाईल्स व्यवसाई रामदेव यादव का निधन। देर रात चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित तपेज ईलाके में पेड़ से टकराई थी अनियंत्रित बेकाबू रामदेव की कार। अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के बाद उनकी स्विफ्ट कार का हुआ था एक्सीडेंट। आनन-फानन में सदर थाना पुलिस ने उपचार के लिये मौके से उठाकर गंभीर अवस्था मे रामदेव को पहुंचाया था सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने कर दिया था रिम्स रेफर। रांची ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई मौत। शहर के सर्किट हाऊस के समीप और लिपदा बाईपास रोड में रिशु ग्रेनाइट नामक दो टाईल्स दुकानों का करते थे संचालन। दुर्घटना के शिकार व्यवसाई रामदेव के शव को लाया जा रहा चतरा, सदर अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम। मृदभाषी युवा व्यवसाई के आकस्मिक निधन की खबर के बाद जिला मुख्यालय समेत गिद्धौर प्रखंड में दौड़ी शोक की लहर। गिद्धौर प्रखंड के ही रहने वाले थे रामदेव। विपरीत परिस्थितियों में  शिक्षा ग्रहण कर खड़ा किया था खुद का सफल व्यवसाय। 

रिपोर्टर -   लक्क़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.