बागबहार आशियाना ढाबा में धड़ल्ले से बिक रहा झारखंड का लेवल लगा शराब आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही

जसपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम कर ताबडतोड छापेमारी जशपुर सहित कई जगह से सैकड़ो किलो देशी महुआ लहान नष्ट किया गया वही मुखविर के सटीक जानकारी मिली कि बागबहार आशियाना ढाबा में धड़ल्ले से बिक रहा झारखंड का शराब  आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही छत्तीसगढ़ के ढाबे में झारखंडी सराब की बू आये तो मामला संगीन है इसका प्रमाणित रूप दिख रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं जसपुर जिले के बाग बहार  का जहा बागबहार थाना छेत्र  के बघियालोग्गरी स्टेट हाइवे के किनारे बसे आसियाना ढाबा में झारखंड  का लेवल लगा सराब लंम्बे समय से बेचा जा रहा है।

ये अवैध काम चल रहा हैं इसी कड़ी में 25 जुलाई को आबकारी विभाग  और बागबहार थाना के टीम ने संयुक्त रूप से एकसाथ छापेमारी की  आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार राठौर बागबहार  थाना के  जीवनाथ गिरी गोस्वामी की संयुक्त टीम ने एक साथ छापेमारी की गई जांच के दौरान खास बात यह दिखी उक्त सराब की बोतल में झारखंड का लेबल लगा हुआ है कार्रवाई के दौरान पता चला कि ढाबे का संचालक सहायक शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है और सहयोगी उनका दमांद रामसिंह मिलकर ढ़ाबे का संचालन करते है और ओ भी शासकीय कर्मचारी है आरक्षक के पद पर बलरामपुर में पदस्थ है इस दौरान टीम ने 3 पौआ 1 हाफ आधी बोरी खाली बोतल बरामद की गई संचालक रामसिंह के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर-इबनुल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.