नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पंचदिवसीय यात्रा प्रवास आज से

रायपुर :    छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज से पंचदिवसीय जगदलपुर , सुकमा , दंतेवाड़ा , भैरमगढ़ , कोण्डागांव , नारायणपुर , कांकेर , धमतरी एवं कुरूद दौरे पर रहेंगे। इस दरम्यान वे अपने प्रस्तावित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। उनके विशेष सहायक सुशांत राय से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने यात्रा के प्रथम दिवस आज 21 सितम्बर को दोपहर दो बजे कार द्वारा निवास विधायक कॉलोनी रायपुर से एयरपोर्ट रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। ढाई बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से विमान द्वारा जगदलपुर हेतु प्रस्थान कर दोपहर साढ़े तीन बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचेंगे एवं कार द्वारा विश्राम गृह जगदलपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। शाम चार बजे वे विश्राम गृह जगदलपुर पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अपने यात्रा के द्वितीय दिवस 22 सितंबर को सुबह आठ बजे कार द्वारा जगदलपुर से सुकमा हेतु प्रस्थान कर पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे विश्राम गृह सुकमा पहुंचेंगे  एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर ढाई बजे कार द्वारा सुकमा से दंतेवाड़ा हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे दंतेवाड़ा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भोजन पश्चात रात्रि विश्राम दंतेवाड़ा में ही करेंगे। अपने यात्रा के तृतीय दिवस 23 सितम्बर को प्रात: नौ बजे दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना में शामिल होंगे और दस बजे कार द्वारा दंतेवाड़ा से भैरमगढ़ जिला बीजापुर हेतु प्रस्थान करेंगे। सुबह साढ़े दस बजे भैरमगढ़ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद पूर्वाह्न ग्यारह बजे वे कार द्वारा भैरमगढ़ से नेमेड़ हेतु प्रस्थान करेंगे और साढ़े ग्यारह बजे नेमेड़ पहुंचकर  स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां के कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात वे दोपहर तीन बजे कार द्वारा नेमेड़ से फरसागुड़ा प्रस्थान कर शाम साढ़े छह बजे फरसागुड़ा पहुंचेंगे। यहां से देर शाम सात बजे कोण्डागांव पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भोजन पश्चात रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। अपने यात्रा के चतुर्थ दिवस 24 सितम्बर को पूर्वाह्न ग्यारह बजे कार द्वारा कोण्डागांव से नारायणपुर हेतु प्रस्थान कर दोपहर बारह बजे  विश्राम गृह नारायणपुर पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों शामिल होंगे। यहां कार्यक्रमो की समाप्ति पश्चात वे दोपहर ढाई बजे कार द्वारा नारायणपुर से कांकेर हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे विश्राम गृह कांकेर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात आठ बजे विश्राम गृह कांकेर पहुंचकर रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। अपनी यात्रा के पांचवे और अंतिम दिवस 25 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्वाह्न ग्यारह बजे कार द्वारा कांकेर से धमतरी हेतु प्रस्थान कर दोपहर बारह बजे धमतरी पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां शाम चार बजे से शाम पांच बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। यहां से शाम पांच बजे वे कार द्वारा धमतरी से कुरूद प्रस्थान कर साढ़े पांच बजे कुरूद पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां के कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात देर शाम साढ़े सात बजे कार द्वारा कुरूद से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि साढ़े आठ बजे वे अपने निवास विधायक कालोनी रायपुर पहुंचकर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इस पंचदिवसीय यात्रा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव भी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ रहेंगे।

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.