ऑडिट के नाम पर शिक्षकों से मांगा गया पैसा, विरोध पर भागे कर्मी

चौपारण-  जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, हजारीबाग के आदेश पर शनिवार को एमएस कार्प एंड कंपनी द्वारा प्रखंड में विद्यालयों के आय-व्यय खर्च राशि के ऑडिट बीआरसी भवन, चौपारण हो रही थी। सत्र 2022-22 के ऑडिट के लिए 87 विद्यालयों के शिक्षक पहुंचे थे। साढ़े तीन घंटे बाद करीब डेढ़ बजे चार ऑडिट कर्मी बीआरसी भवन पहुंचे। तीन विद्यालय के ऑडिट किया। ऑडिट कर्मी ऑडिट के लिए पैसे की मांग करने लगे। ये लोग शिक्षको को गाड़ी में अकेले बैठा कर पैसे मांग रहे थे। जब इस बात की जानकारी अन्य शिक्षको को मिली तो विरोध तेज हो गया। विरोध देखकर ऑडिट नही करने लगे और कार्य बंद कर यह कहकर चले गए कि अब ऑडिट नही होगा। सभी को हजारीबाग बुलाकर परेशान करेगे।

रिपोर्टर-मुकेश कु सिंह चौपारण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.