04 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा लैम्पस पैक्स में सदस्यता वृद्धि अभियान

चौपारण :  प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतो के लैम्पस  पैक्स में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ा जाना है। इसे लेकर प्रखण्ड में 04 जुलाई से 8 अगस्त तक सदस्यता वृद्धि अभियान चलेगा। इस सम्बंध में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी  भूपनाथ महतो ने बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारझण्ड सरकार द्वारा सदस्यता वृद्धि को लेकर विशेष अभियान चलाया जाना है। उसी के आलोक में प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतो के पैक्सों में अधिक से अधिक  सदस्य जोड़ने को लेकर विशेष अभियान 4 जुलाई से शुरू होगा। जो 8 अगस्त तक चलेगा। इसे लेकर हज़ारीबाग़ अंचल के सहायक निबंधक नियम एनेम होरो को चौपारण प्रखण्ड से संबद्ध किया है। सदस्यता वृद्धि एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु ब्यापक प्रचार प्रसार करने का भी जिला से निर्देश प्राप्त है। ताकि ज्यादा से ज्यादा कृषक सम्बन्धित पंचयात के पैक्स की सदस्यता ग्रहण कर सके। सदस्यता शुल्क 10 रुपया , 1 शेयर 100 रुपया कुल 110 रुपया निर्धारित है।

पैक्स द्वारा दी जा रही है ये सुविधाएं

पैक्स द्वारा किसानों को धान / लघुवनपोज लाह की अधिप्राप्ति , उर्वरक  बीज ब्यवसाय , कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा , जमावृद्धि ब्यवसाय, केसीसी ऋण वितरण, फल  फूल सब्जी भंडारण हेतु कोल्ड रूम की सुविधा, उन्नत ढंग से खेती हेतु कृषि उपकरण की सुविधा दी जा रही है।

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.