मंदिर एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण को लेकर बैठक,पांच सदस्य टीम का गठन

चौपारण : प्रखण्ड के ग्राम जोकट स्थित जन नायक कर्पूरी भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा इकाई चयप्रगना का बैठक हुआ.बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर ने किया.जब कि संचालन ब्रजकिशोर ठाकुर उर्फ बिरजु ने ने किया.बैठक में जन नायक भवन परिसर में हो रहे शिव मंदिर निर्माण कार्य को गति देने एवं समाज से सहयोग राशि जमा करने की अपील किया गया.वहीं सांसद मद से अनुषणशीत सांस्कृतिक भवन निर्माण को लेकर पांच सदस्य कमिटी का गठन किया गया.जिसमें सर्व सम्मति से बिरजु ठाकुर,नन्दकिशोर ठाकुर, बैनाथ ठाकुर,भरत शर्मा एवं अशोक ठाकुर को भवन निर्माण में सहयोग करने की जिम्मेवारी दिया गया है.भवन का निर्माण कार्य विभागीय स्तर से होना है.बैठक में राष्ट्रीय नाई महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया छोटन ठाकुर, प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, अजय ठाकुर,प्रो महेंद्र ठाकुर,धनेश्वर ठाकुर, कैलास ठाकुर, सीताराम ठाकुर, सुबोध ठाकुर, साधु जी,राजेन्द्र ठाकुर,केदार ठाकुर, गणेश ठाकुर, छोटी ठाकुर, बांटी ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.!

रिपोर्ट: मुकेश सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.