मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ के सरगुजा जिला संयोजक मनोनीत हुए रेहान रजा

 सरगुजा :  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी ( आर.एस. एस. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) की अनुमति से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक जनाब खुर्शीद राजाका सहाब एवं प्रांत संयोजक मो.अफजल खान जी के सहमति से सरगुजा संभाग संयोजक जनाब इरशाद अंसारी के अनुसंसा से रेहान रजा को सरगुजा के जिला संयोजक नियुक्ति की गई,

इस नियुक्ति पर रेहान रजा ने कहा कि समाज के प्रति जनसेवा की भावना व देशभक्ति राष्ट्र के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच युवा प्रकोष्ठ को सशक्त बनाने व समाज को मजबूत बनाने का कार्य करने की पूरी ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे।
  रेहान रजा की नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी,

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.