जिला कोरिया के समस्त चेक पोस्ट में तैनात समस्त बल को पुलिस लाइन में किया गया ब्रीफ

कोरिया :  आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कोरिया पुलिस द्वारा चेक पोस्ट की व्यवस्था कुल 7 जगहों पर की गई है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर दिनांक 22 मार्च 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट सहित नाकाबंदी में तैनात पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों को सुरक्षा जाँच करने के निर्देश सहित ब्रीफिंग दी गई।

जिसमे अधिकारियों व कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतों एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त दीगर क्षेत्रो से जिले में प्रवेश करने वाले वाहनो की चेकिंग के दौरान फोटोग्राफ़ी एवं वीडियोग्राफ़ी करने के हिदायत दी गई है। चेक पोस्ट ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा-निर्देश दिए गए है एवं स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए। साथ ही आमनागरिकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने को भी कहा गया है।

गैरतलब है कि पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले के चेक पोस्टों के औचक निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट में आधारभूत व्यवस्थाए उपलब्ध कराने हेतु सबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में आधारभूत सुविधाएं पानी, बिजली, टेंट, बिस्तर, लाइट इत्यादि नाकों को उपलब्ध कराए गए है। इसके साथ ही स्टॉपर, ड्रम, स्टॉप गेट, जिगजैग सर्च लाइट , वाकी टाकी भी उपलब्ध कराया गया है।

सुरक्षा जांच मे निरंतरता बनाये रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावों मे शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध हैं। कोरिया पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देवे एवं MCC नियमों का पालन करें।

रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.