शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ प्रवेशोत्सव के लिए विकासखंड बतौली में की गई बैठक

सरगुजा  : जिले के विकासखंड बतौली में शुक्रवार  को सत्र 2024 25 में शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ प्रवेशोत्सव के साथ करने हेतु विकास खंड के सभी प्राचार्य,प्रधान पाठकों एवम संकुल समन्वयकों के बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में शिक्षा सचिव महोदय द्वारा vc में दिये गए निर्देशों को समय सीमा में पूर्ण कर गरिमामय वातावरण में तीनों स्तर पर शाला,संकुल,एवम विकास खंड स्तर पर प्रवेशोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई।प्रवेशोत्सव के पूर्व शाला परिसर का एवम शाला के कक्ष का वातावरण आकर्षक एवम ज्ञान वर्धक होना चाहिए ।प्रिंट रीच से वातावरण का निर्माण प्रभावोत्पादक हो।जनभागीदारी से सहयोग लेकर शाला खुलने के पूर्व पालक बालक एवम शिक्षक बैठक अवश्य कर लें ।शाला प्रारम्भ होने से पूर्व किचन शेड की साफ सफाई पूर्ण कर लें कालातीत सामग्रियों का उपयोग नही करेंगे ।शिक्षक एवम छात्र सही समय पर शाला पहुचना सुनिश्चित करेंगे,शाला में समस्त  पंजियों यथा बाल कान ,शिक्षक उपस्थिति,दाखिल खारिज पंजी का संधारण शाला खुलने के पूर्व तैयार कर ले ।इस सत्र में व्यापक रूप से पौधरोपण करने का भी बैठक में संकल्प लिया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी  ने बताया तुलसी दास जी ने कहा है,आवत ही  हरषे नही ,नैनन नही स्नेह,। तुलसी तहां न जाइये कंचन बरषे मेघ ।।जब बच्चा पहले दिन आपके स्कूल में आएगा तो शिक्षक के आखों में स्नेह झलकना चाहिए आप का सरल एवम आर्कषक व्यक्तिव बच्चे को खींच कर लाएगा।इसलिए विद्यालय का साज सज्जा,रंग रोगन सभी पूर्ण हो जाना चाहिए।सभी शिक्षक पालक संपर्क कर ,बच्चों को शाला भेजने के लिए वातावरण का निर्माण करें।अपने पोषक शालाओं से टी सी प्राप्त कर इन बच्चों का दाखिला 18,6,24 को पूर्ण कर लें निर्देश दिया गया।

 

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.