विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किया गया रक्तदान शिविर समाहरोह का हुआ आयोजन

सूरजपुर :  सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में  विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सामान समारोह का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।  कार्यक्रम में विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी के उपस्थिति में जिले के सामाजिक संगठन जो निरंतर जिला चिकित्सालय में रक्तदान करते हैं व मरीज को ब्लड की आवश्यकता होने पर समय-समय पर रक्तदान  करने वाले  रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार उपहार भेंट कर सम्मानित किया व रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रक्तदान के महत्वपूर्ण बातों को बताया वहीं जिले में एनीमिया कुपोषण सिकलिन के प्रभाव देखने को मिलते हैं, गर्भवती माता को प्रसव के दौरान ब्लड की आवश्यकता आपात स्थिति में जरूरत पड़ती है ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड की उपलब्ध होने से लोगों की जिंदगी बचाने में सहायक होती है। रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण ओझा, राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ सूरजपुर ,आरोग्य भारती संघ सूरजपुर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों व चिकित्सालय के स्टाफ  द्वारा रक्तदान रक्तदान कुल 38 यूनिट रक्तदान किया गया l  कार्यक्रम में राजेश महल वाला, संत साहू,संत सिंह, राजेश्वर तिवारी ,सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम, डॉ गीतांजलि तिवारी, डॉ राजेश राजेश  पैकरा डॉ जगसाय सारुता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आजाद भगत, डॉ एच एन चतुर्वेदी ,निलेश गुप्ता, लक्षणधारी  सिंह, संतोष साहू ,एचडी पाव , विजय सिंह, नितेश पांडे ,कमलेश साहू, मनीष शर्मा , सी के महेश्वरी,राहुल मांझी, इंद्रभान पैकरा व ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ  व  सम्मान समारोह में उपस्थित  जिले के सम्माननीय  रक्तदाता वह सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि कॉलेज के छात्र व चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित थे

 रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.