शिक्षक लक्ष्य को टुकड़ों में विभाजित कर छात्रों में अपेक्षित दक्षता विकसित करें

 रामानुजनगर :  विकासखंड रामानुजनगर में एफएलएन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आज संपन्न हुआ। रामानुजनगर के जोन क्रमांक 03 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में आयोजित प्रशिक्षण के समापन सत्र पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में गणितीय और भाषाई कौशल के विकास करें।प्रशिक्षण में आपने जो सीखा है उसे ईमानदारी पूर्वक स्कूल में लागू करें, जिससे प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी।  उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला एवम पूर्व प्राथमिक शाला के 03 से 08 आयु वर्ग के छात्रों को एफएलएन अर्थात "फंडामेंटल लिटरेसी और न्यूमरेसी" प्रशिक्षण के माध्यम से छोटे-छोटे गणितीय अवधारणाएं, भाषाई विकास के सोपान को बेहतर गति से सीखने का साधन उपलब्ध शिक्षक कराते हैं। 26 सप्ताह में बच्चे लक्षित बिंदुओं को सीख लेते हैं।  बच्चों के समग्र विकास हेतु  "21वीं सदी के सिक्स सी कौशल" इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक विकसित करेंगे। जादुई पिटारा एप के माध्यम से बच्चों को कहानी, कविता, नाटक, गणितीय संक्रियाए, भाषा की दक्षता इत्यादि सिखाई जाती है और बच्चे बड़े रोचक ढंग से सीखते हैं। रामानुजनगर को 3 जोन में 01देवनगर, 02 परशुरामपुर और जोन 03 रामानुजनगर में प्रति जोन 60-60 प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन का दूसरा चरण था तीसरा चरण 19 तारीख से शुरू होगा। प्रशिक्षण का बेहतर क्रियान्वयन मास्टर ट्रेनर श्री रवि शंकर साहू, श्री राघवेंद्र दुबे, श्रीमती सुषमा रजवाडे, श्रीमती गुड्डी राही,श्री निरंजन सिंह, श्री मोहर साय शास्त्री, श्री संजय दुबे, श्रीमती सुनीता तिग्गा, श्री राजेश्वर साहू के द्वारा किया जा रहा है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.