RBC 6-4 के तहत अनुदान सहायता हेतु तहसीलों को जारी हुई राशि

बलरामपुर :  SDM शंकरगढ़ करूण डहरिया के द्वारा 07 आपदा पीड़ित परिवारों को 12 लाख 25 हजार 600 रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। जिसमें बिहनी, कलेश्वर पैकरा, जॉन टोप्पो को प्राकृतिक आपदा से जनहानी होने के लिए 04-04 लाख रुपये तथा लुरकी, सनेश्वरी एवं रिजनी को मकान क्षति होने पर 3200-3200 सौ रुपये एवं बलराज को पशु क्षति होने पर 16 हजार रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है।

ज्ञातव्य है कि प्राकृतिक आपदा से होने वाले जनहानि,पशु हानि ,मकान क्षति व फसल क्षति के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के खंड 6-4 में आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जनहानि होने पर मृतक के विधिक वारिस को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए अपने अनुविभागीय अधिकारी रा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, पीएम रिपोर्ट, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.