सड़क दुर्घटना से बतौली क्षेत्र थर्राया अलग-अलग जगह में पांच लोग घायल

सरगुजा : बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थान में हुए सड़क दुर्घटनाओं से पांच लोग गंभीर रूप से घायल होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल    रिफर किया गया है रात 8 बजे लगभग  उडुमकेला बन्दना से लमगांव कोट जा रहे पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 14 श्री 3731 में सवार  दो युवकों को बतौली के तरफ से आ रही सफेद कलर की बोलेरो  राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सेदम बाजारदाड के पाससामने से ठोकर मार कर सीतापुर की ओर फरार हो गई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल  उडुमकेला  बंदना निवासी 21 वर्षीय सिकंदर कुजुर पिता रमेश कुजुर बेहोश हो गया जबकि उसके दोस्त लमगांव कोट निवासी अभय एकका पिता विलासुश एकका 18 वर्षीय के पैर में चोट लगने से  घायल हो गया जिसे सेदम के ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली भिजवाया गया जहाँ सिकंदर कुजूर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है लेकिन बेहोश होने के  करण रायपुर रिफर किया गया है। 

जबकि दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा में  बतौली करदना निवासी शिवप्रसाद पिता जुम्मन 28 वर्ष अपने घर जा रहा था जिसे बतौली की ओर से आ रही अज्ञात पिकअप ठोकर मारकर फरार हो गया गंभीर रूप से घायल शिवप्रसाद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। 

तीसरी घटना बतौली में होना बताया जा रहा है जहां बतौली- निवासी चंद्रमूर्ति गुप्ता 42 वर्ष व देवरी निवासी सुनील तिग्गा 45 वर्ष को सर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

एसडीओपी सीतापुर राजेंद्र मंडावी ने कहा कि  क्षेत्र में सड़क दुर्घटना शराब और तेज रफ्तार के कारण कुछ दिनों में बढ़ गया है जिस पर अंकुश लगाया जायगा तेज रफ़्तार  वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही दुर्घटना जनित क्षेत्र में बैरिकेट्स भी लगाए जाएंगे जिसके लिए पहल की जा रही है। 

 

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.