जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव को दी गई विदाई

बालोद : जिला प्रशासन के द्वारा आज जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव को अपर कलेक्टर कांकेर के पद पर स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव को एक कत्र्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों एवं व्यवहार की भूरी-भूरी सराहना की। उल्लेखनीय है कि डाॅ. श्रीवास्तव को आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से विदाई दी गई। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने इस अवसर पर डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के साथ अपने पुराने कार्यकाल का स्मरण करते हुए उन्हें एक योग्य, जिम्मेदार एवं संवेदनशील अधिकारी बताया। श्री चन्द्रवाल ने आशा व्यक्त किया कि डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव अपने नवीन पदस्थापना स्थल कांकेर में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपना अमिट छाप छोडे़ंगे। अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने डाॅ. श्रीवास्तव के साथ अपने कार्य का अनुभव साझा करते हुए उन्हें एक योग्य, कत्र्तव्यनिष्ठ अधिकारी एवं बेहतरीन इंसान बताया है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, एसडीएम डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम गुण्डरदेही श्री मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारियों ने भी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के कार्य एवं व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

 


रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.