नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

कोरिया :  दिनांक 27 फ़रवरी 2024 को थाना से उनि अनिल सोनवानी अपने हमराह स्टॉफ के साथ मय विवेचना किट एवं आवश्यक सामग्री लेकर जुआ, सट्टा, आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम सरभोका पहुंचने पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पंडरीपानी, रामानुजनगर का खलेश्वर राम साहू अपने पास झोला में नशीली दवायें इंजेक्शन रखा है, जिसे 500₹ - 600₹ रूपये में बेचता है और अभी ग्राहक की तलाश में ग्राम कुडेली की तरफ पैदल आ रहा है, शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना की टीम ग्राम सरभोका तस्दीक के लिए पहुंची, तो वहाँ पाया गया कि ग्राम कुडेली माजा चौक के पास नीम पेड़ के नजदीक एक व्यक्ति खडा है, जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे थाना पटना की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही हाथ में रखे झोला की जाँच की गई, तो उसके अन्दर रखे काले रंग की प्लास्टिक में अवैध नशीली दवा ब्यूप्रेनोफिन रेक्सोजेसिक इंजेक्शन (02ML) के 82 नग तथा एविल का (10ML) का 91 नग वायल होना पाया गया। खलेश्वर राम साहू के कब्जे से बरामद नशीली दवाओं को कोरिया पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से अभियुक्त को दिनांक 27/02/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना पटना की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी के साथ इस कारोबार में अंतर्राज्यीय गिरोह के संलिप्तता होने की आशंका होने से इसकी जानकारी को तस्दीक किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नि. शीतल सिदार, उनि अनिल सोनवानी, आ. अमल कुजूर, आ. रामयण सिंह, आ. राजेश्वर साहू, आ. उज्जैन पुरी एवं आ. संदीप कुमार साय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.