ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है मनमानी,दबंग होने के दिखाते है धौंस
चौपारण : चौपारण प्रखंड परिसर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी/पर्यवेक्षिय,तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आवास एवं प्रखंड परिसर का विकास तथा विविध निर्माण कार्य भवन निर्माण शाखा विशेष प्रमंडलीय का शिलान्यास 14/3/2024 को विधायक उमाशंकर अकेला ने किया था।इस कार्य का निविदा ज्योति इंटरप्राइजेज को मिला। इस निर्माण कार्य की लागत लगभग पांच करोड़ रूपये है। ज्योति एंटरप्राइजेज के द्वारा निर्माण कार्य आरंभ किया गया है जिसमें मानक के अनुसार निर्माण कार्य सामग्री का उपयोग न कर जंग लगे हुए सरिया का उपयोग किया जा रहा है। योजना मद के द्वारा अच्छे गुणवत्तापूर्ण भवनों के निर्माण के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं परंतु जब योजनाएं धरातल पर उतरती है तो कहीं न कहीं निर्माण कार्य में लगी एजेंसियां घपलाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने में कोताही बरतती हैं। इसको ताहि का परिणाम यह होता है कि भवनों का सही ढंग से निर्माण न होने के कारण कुछ ही वर्षों में भवन की स्थिति जर्जर हो जाती है। योजनाएं धरातल पर उतरने से पूर्व ही कहीं न कहीं बिचौलियों के हाथों शिकार हो जाती हैं। 5 करोड़ की निविदा से निर्मित होने वाले इस आवासीय परिसर में जिस प्रकार से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है उस भवन के टिकाऊ होने में संदेह ही है।अधिकारियों की नजर में यह सब कुछ होते हुए भी ऐसे मामलों पर संज्ञान लेने में कोताही बरती जाती है।विकास धरातल पर उतरने से पूर्व ही निर्धारित गुणवत्तापूर्ण मानकों को दरकिनार करने का सिस्टम ही पुराना है और इस सिस्टम से कोई भी निर्माण करने वाली कंपनी अपने को अछूत नहीं रखना चाहती। कहीं न कहीं योजनाएं मिली भगत का शिकार हो जाती हैं। या तो ठेकेदार और बिचौलिए गुणवतापूर्ण निर्माण को महत्वहीन समझते हैं अथवा अधिकारी इस ओर से नज़रें फेर लेते हैं। जिसके परिणाम स्वरुप संवेदकों के द्वारा निर्माण कार्य में धड़ल्ले से घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है। यही हाल चौपारण में प्रखंड परिसर में निर्माण हो रहे आवास में देखने को मिल रहा है। वर्तमान संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण निर्माण गौण है इसीलिए शायद अधिकारी इस संदर्भ में मौन है।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.