कबाड़ी के आड में चल रहा है अवैध लोहे का गैरकानूनी गोरख धंधा

चौपारण  :  चौपारण में इन दिनों कबाड़ी के आड ने अवैध गैकानूनी धंधा फल फूल रहा।  प्रशासन को मालूम होने के बावजूद प्रशासन की खामोशी लोगों की समझ में नहीं आ रहे। 

इस गोरखधंधे में शामिल कई शातिर लोग की मौजूदगी से जहां लोग डर से जुबान नही खोलते वहीं आम जनता के लिए खतरा बनता जा रहा है। अगर प्रशासन इसकी जांच करे तो कई मामले उजागर होने की संभावना है।

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.