क्या गर्मियों में आपका भी फ़ोन करता है हीट? इन तरीकों से रखे फ़ोन को कूल

गर्मियों का सितम चरम पर है. हर कोई भीषण गर्मी के चलते परेशान नजर आ रह है. ऐसे में आपने कई चीजों में आग लगते और गर्मी के कारण ओवरहीट होते भी देखा होगा. लेकिन इन सबके बीच जब आप कही बाहर निकलते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि आपके फ़ोन भी ओवरहीट होने लगते हैं. जिसके बाद आप उसे ठंडा करने का तरीका ढूँढने लगते हैं. लेकिन आप कुछ तरीकों से अपने फ़ोन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से....

 

गर्मी के मौसम में आप के साथ-साथ आपके फोन का भी खास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है. तेज गर्मी में आपने खुद नोटिस किया होगा कि फोन काफी जल्दी गर्म होने लगता है. इस्तेमाल करते-करते हाथ में ही फोन से काफी हीट निकलती है. ऐसा होने पर फोन की सेहत और बैटरी दोनों पर बुरा असर पड़ता है. जब फोन ओवरहीट हो जाता है तो इसकी परफॉर्मेंस काफी स्लो हो जाती है, और ये हैंग भी होने लगता है. ऐसी स्तिथि में समझ में नहीं आता है कि इसे कैसे ठंडा किया जाए. अपने फोन को सीधे धूप में इस्तेमाल करने से बचें. तेज रोशनी आपके फोन की स्क्रीन को ज्यादा काम करने के लिए मजबूर करती है, जिससे ज्यादा गर्मी पैदा होती है. गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे ज्यादा इस्तेमाल वाले कामों के कारण भी आपका फोन गर्म हो सकता है. ऐसे में अपने फोन को थोड़ा ब्रेक दें. बेवजह अपने फ़ोन को हर समय न चलाये और कभी-कभी हम फोन का इस्तेमाल नहीं करते है, फिर भी वह गर्म हो जाता है, ये बैकग्राउंड ऐप के कारण हो सकता है. इसके लिए अप सभी ऐप को बंद कर के रखे. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.