चीनी या नमक दही में क्या डालना है सही?

कई लोगों को खाने के साथ दही खाना बहुत पसंद होता है. जब तक उन्हें अपने खाने के साथ दही नहीं मिल जाता है उनका खाना पूरा नहीं होता है. वहीं कुछ लोग खाने के बाद दही खाना पसंद करते हैं. दही में चीनी डालते ही दही का स्वाद दोगुना हो जाता है. वहीं कई लोग खाने के साथ दही में नमक डालकर भी खाते हैं. लेकिन क्या कभी अपने ये सोचा है की दही में नमक या चीनी क्या मिला कर खाना सही होगा? किस चीज को मिलकर खाना हमारे लिए फायदेमंद होगा? बहुत से लोगों को इसका पता ही नहीं होता है की उन्हें दही के साथ किस चीज का सेवन करना चाहिए....लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे की दही के साथ कोन सी चीज मिला कर खाना फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.....


कई लोगों को दही के साथ नमक मिलकर खाना बड़ा अच लगता है. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मीठा दही पसंद होता है. लेकिन जो लोग दही खाना पसंद करते हैं उन्हें ये बात पता होना ज़रूरी है कि दही के साथ कोन सी चीज मिलकर खाना फायदेमंद होता है. बता दें कि दही में नमक डालकर खाना रोज दही में नमक मिलाकर खाने से स्किन की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. ऐसा करने से हेयरफॉल, उम्र से पहले सफेद बाल और स्किन पर फुंसी हो सकती हैं. इसलिए दही में नमक डालने से बचना चाहिए. वहीं, चीनी की बात करें तो दही में चीनी मिलाकर खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, दही में जब चीनी मिला दी जाती है तो उसकी तासीर ठंडी हो जाती है और इसे खाने से कोई नुकसान नहीं होता. वहीं दही में गुड़ मिलाकर खाना भी फायदेमंद होता है. अगर आप दही खाने के शौखीं है तो आप दही में चीनी या गुड मिलकर कहा सकते हैं. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.