साइबर दोस्त ने बताया ,वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर क्यों ना करें पोस्ट

पूरी दुनिया में कोरोना के कहर बरपाने का बीच ही भारत समेत कई देशों ने वैक्सीन बना ली .और लोगों को वैक्सीन के डोज दिए भी जा रहे हैं .भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी तेज हो गई है , वैक्सीन की किल्लत के बीच भी देश के ज्यादातर हिस्सों में वैक्सीन लगाने का काम अच्छा चल रहा है .अब देश में 18 प्लस युवाओं का भी वैक्सीनेशन हो रहा है और युवा इसे लेकर खास उत्साहित भी है .ज्यादातर युवाओं को देखा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाते वक्त की फोटो और वैक्सीन सार्टिफिकेट को वो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं ...लेकिन यही पर संभल जाने की जरूरत है ..खुद की फोटो तो अच्छा है , लेकिन वैक्सीनेशन का सार्टिफिकेट सोशल मीडिया पर पोस्स करना बहुत मंहगा पड़ सकता है ...अब आप सोच रहे होगें कि क्यों ....हम बतातें हैं ..

केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर काफी जोर दे रही है, सोशल मीडिया पर हम कई तरह के पोस्ट शेयर करते हैं जिनमें खुशी से लेकर गम तक के पोस्ट शामिल रहते हैं.हम जरा भी नहीं सोचते हैं कि जिन जानकारियों को हम सोशल मीडिया पर आंख मूंदकर शेयर कर रहे हैं उनका किस तरह से गलत इस्तेमाल हो सकता है। अब सोशल मीडिया पर हर कोई वैक्सीन लगवाने के बाद वैक्सीन का सर्टिफिकेट शेयर कर रहा है जो कि पूरी तरह से गलत है. सरकार ने भी इस संबंध में चेतावनी जारी की है.

गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था साइबर दोस्त ने लोगों को इसके बारे में चेताया है. ट्वीट Cyber Dost के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया. यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा बनाया गया एक सेफ्टी और साइबर सिक्योरिटी जागरूकता साधन है. ट्वीट में शेयर की गई फोटो में लिखा है कि 'Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में व्यक्ति का नाम और अन्य पर्सनल डिटेल होती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को शेयर करने से बचना चाहिए, क्योंकि साइबर क्रिमनल आपको धोखा देने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.'

गृहमंत्रालय ने साइबर दोस्त हैंडल से ट्वीट किया है, 'सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साझा करने को लेकर सावधान रहें....क्योंकि,

  1. कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर आपका नाम और दूसरी निजी जानकारी मौजूद है.
  2. सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट शेयर करने से बचें, क्योंकि साइबर धोखेबाज आपको धोखा देने के लिए इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.जागरूक रहें और साइबर सुरक्षित रहें.'

आने वाले वक्त में वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके आधार और पासपोर्ट की तरह ही एक महत्वपूर्ण दस्तावेत साबित होने वाला है. आजकल वैक्सीन पासपोर्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है. यानी विदेश यात्रा पर जाने के लिए आपको इसकी सख्त आवश्यकता पड़ सकती है. यही नहीं देश के अंदर भी जैसे कई राज्य बीच-बीच में निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांगते हैं, उसकी जगह वैक्सीन सर्टिफिकेट ही कारगकर हथियार साबित होने वाला है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.