बिहार दरभंगा- जिले के और विद्यालय बनेंगे मॉडल।

बिहार दरभंगा- जिले के और विद्यालय बनेंगे मॉडल। यूनिसेफ बिहार के डी आर आर प्रोग्राम ऑफिसर श्री बंकू बिहारी सरकार ने दरभंगा जिला के किरतपुर गांव का भ्रमण किया और अपने पार्टनर ऑर्गनाइजेशन बिहार सेवा समिति के काम और उसके प्रभाव का जायजा लिया। जिले के घनश्यामपुर, किरतपुर, जाले और सिंघवारा प्रखण्ड में covid-19 प्रत्युत्तर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे घनश्यामपुर और किरतपुर प्रखण्ड में सघन कार्यक्रम और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। इसके तहत सभी गांव में ग्राम आपदा प्रबंधन समितियां बनी है जिसके कामों की उन्होंने सराहना की। किरतपुर ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सहयोग से उस गांव में बहू आपदा रोधी वॉटर टॉवर का निर्माण कराया गया जो काबिले तारीफ है और उस मॉडल को अन्य आपदा प्रवन क्षेत्रों में भी अपनाने कि आवश्यकता को बात की गई। यह एक अच्छा उदाहरण है। इसी क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय पुन्हाद और मध्य विद्यालय कबीरचक का भी भ्रमण किया। ज्ञातव्य है कि यूनिसेफ ने बिहार शिक्षा परियोजना दरभंगा को जिले के 20 विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु तकनीकी एवम् वित्तीय सहयोग दिया है जिसमे प्रत्येक विद्यालय में दो दो यूनिट नो टच हैंड वाशिंग मशीन लगाना भी शामिल है। सहयोग की उपयोगिता काफी प्रभावी रही है। उन्होंने ए पी ओ श्री ज्ञान प्रकाश जी के आग्रह पर 25 और विद्यालयों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। जिले में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 45 मॉडल विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। विद्यालयों में विकसित किए गए साबुन बैंक, पैड बैंक, विद्यालय स्वच्छता कोष, शिकायत एवम् सुझाव पेटी, हैंड वाशिंग सुविधा आदि आकर्षण के केंद्र रहे। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम में बिहार सेवा समिति के सचिव श्री विनोद कुमार, प्रोजेक्ट टीम लीडर श्री श्याम कुमार सिंह, टीम लीडर मधुबनी श्री कमल कामत, डिस्ट्रिक्ट coordinators शोभा कुमारी, रस्मोहन झा, रजबिंड कुमार कामत। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा सदर, ए पी ओ श्री ज्ञान प्रकाश जी साथ रहे। ग्राम आपदा प्रबंधन समिति किरतपुर के अमरजीत कुमार, शिवचंद्र यादव, जियालाल सदाय, रौशन खातून, ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों और आपदा पूर्व तैयारी और सामुदायिक प्रत्युत्तर कार्य पर प्रकाश डाला। मध्य विद्यालय कबीर चक की प्रधानाध्यपिका श्रीमती अनीता द्वारा विद्यालय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को जमकर प्रशंसा हुई। रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.