अंडर आर्म है डार्क तो करें ये काम

फैशन के मामले में लड़कियां काफी चूजी होती है , वो हर कुछ पहनना नही पसंद करती है , मोस्टली कपड़े लड़किया ट्रेंड के हिसाब से पहनना पसंद करती है , लेकिन कभी कभी कुछ लड़कियां ट्रेंड फॉलो करने से हिचकिचाती भी नजर आती है , और ऐसा केवल तब ही होता है , जब वो अपनी बॉडी को लेकर इंसेक्योर होती है ,या फिर अंडर कॉनफिडेंट होती है , जैसे की बहुत सी लड़कियां सलीवलेस पहनने से कतराती है ऐसा तब ही होता है , जब लड़कियां अपने अंडरआर्म को लेकर अंडर कॉनफिडेंट हो ,जैसा कि हम सभी जानते है कि हर लड़की की शारीरिक संरचना अलग तरह से होती है ,हर किसी की बॉडी एकदम पर्फेक्ट भी नही होती है , बहुत से लोगों को रफ और ब्लैक अंडरआर्म की शिकायत होती है जिस कारण वो सलीवलेस नही पहनती है , अगर आपके साभ भी यही समस्या है तो बतातें है आपकों इसको दूर करने के टिप्स 

 

सलीवलेस टॉप ड्रेस जितने अच्छे लगते है , पहनने पर उतने ही भद्दे लगते जब अंडरआर्म डार्क हो ,बहुत से लोगों को शिकायत होती है कि उनके अंडरआर्म ब्लैक है, रफ है या फिर भद्दे है ,और इस वजह से वो कई तरह के कपड़े नही पहन पाती है, लेकिन ये उपाय नही है , उपाय अगर करना ही है तो अंडर आर्म केयर करें ताकि आप अपने मन चाहे कपड़ों को पहन सकें  , लेकिन उससे पहले आप ये जान लें कि आखिर ऐसा होता क्यों है अंडर आर्म काले क्यों हो जाते हैं, कई बार बहुत गर्म वैक्स यूज करने , हेयर रिमूवल क्रीम ,रेजर का इस्तेमाल करने ,हॉर्मोनल डिसबैलेंस ,डियोड्रेंट का अधिक इस्तेमाल करने जैसे तमाम कारणों से होता है , लेकिन अगर कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो उससे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है  नींबू का ये उपाय फायदेमंद साबित होगा , इसके साथ ही आलू का भी इस्तेमला कहा जाता है इसके लिए बेस्ट  माना जाता है  , आलू में विटमिन ए, बी और सी प्रचूर मात्रा में होता है और आलू के इस्तेमाल से आपके अंडरआर्म्स की त्वचा का प्राकृतिक तरीके से ब्लीच हो सकता है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.