अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के साथ एक दर्जन अवैध हथियारों सहित अंतरज्जीय बदमाश पंडोखर थाना पुलिस की गिरफ्त में

दतिया :  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के द्वारा आगामी पंचायत चुनाव 2022 की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए गुंडे बदमाशों का अवैध हथियारों की धरपकड़ कर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन ब एसडीओपी भांडेर कड़ीका श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा अंतर राज्य आदतन बदमाश परशुराम पुत्र लल्लू झा उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोरवमरोही थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश को अवैध हथियार की फैक्ट्री बागबाहरा अवैध हथियार सहित आगामी पंचायत चुनाव की पूर्व पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई !

आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पोलिंग बूथ चेकिंग के दौरान पंडोखर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध हथियार के बनवाने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली जो तत्काल उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को बताई गई पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को निर्देशित कर तुरंत घेराबंदी कर कार्यवाही करने के लिए कहा गया एवं निर्देश पर रणनीति बनाई जागकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक सुनसान जगह ग्राम गणेशपुरा मौजा पर सिद्ध बाबा के स्थान पर बनी एक की झोपड़ी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री खोल अवैध हथियार बनाए जा रहे थे जो पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी पशु राम पुत्र लल्लू उम्र 35 साल निवासी जोरबमरोली थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश को एक दर्जन हत्यार तथा हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित गिरफ्तार किया

 ????आरोपी के कब्जे में निम्न अवैध हथियार फैक्ट्री का सामान जप्त किया गया 

एक 12 बोर की अधिया चार कारतूस जिंदा 12 बोर के 

एक 300 बोर की शॉर्ट हाथ की बनी बंदूक

315 बोर की हाथ की बनी अधिया 5 नंग

03 नाग हाथ के बने 315 बोर के कट्टे कुल 10 हथियार

एक अधरवाना 315 बोर का कट्टा

एक अधरबानी 315 बोर की अधियां

एक पीले रंग की वेल्डिंग मशीन जिस पर Toshan लिखा है 

एक पंखा भट्टी जलाने का

एक लोहे का शिकंजा

एक ड्रिल मशीन

एक लोहे का बरमा

एक लोहे का हथोड़ा जिसमें लकड़ी का बेट लगा हुआ

2 छेनी  लोहे की

एक लोहा काटने की आरी

एक रेती लोहे की

एक प्लेसलास लोहे का जिस पर लाल रंग की रबड़ लगी है

10 किलो लोहे की

लोहे की स्प्रिंग 

एक लोहे की कमानी जैसा टुकड़ा बाल लोहे के चार l-type टुकड़े एवं दो लोहे की पतली प्लेट एक लोहे की कहानी जैसे टुकड़ा तथा एक लोहे की टिगर जैसा टुकड़ा

एक सोमी टाइम रेती बा 2 लोहे के कारतूस जैसे टुकड़े

लगभग 215 मीटर सफेद रंग का लाइट का तार आरोपी के कब्जे में मिला

उक्त आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह दो बार पूर्व में भी उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर अवैध हथियारों को बनाने के अपराध में जेल में लंबे समय तक बंद रहा था तथा जेल में उसकी दोस्ती कुछ अपराधियों के साथ हो गई जिनसे मिलकर जेल से निकलने के बाद अवैध हथियार बनाकर आगामी पंचायत चुनाव में हथियार बदमाशों को बेचने  की फिराक में था जिसे पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा बदमाशों की चुनाव में दहशत फैलाने की योजना को ध्वस्त कर दिया तथा पकड़े गए बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त आरोपी की बारीकी से पूछताछ पर उस दिन उसके अन्य  साथियों तथा बेचेगा हथियारों को बरामद कर कार्रवाई की जावेगी!

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पंडोखर यादवेंद्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सत्येंद्र सिकरवार एवं उनकी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही l

रिपोर्ट : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.