हर बीमारी के लिए रामबाण हैं ये जड़ी , तनाव भी करता हैं दूर..

अगर आपको भी हैं तनाव की दिक्कत तो जरुर इस्तमाल करें ये जडीबुटी.आमतौर पर मुलेठी का प्रयोग केवल पाचन तंत्र में सुधार करने के लिए किया जाता है. लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि प्लेट मुलेठी का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.अपच की समस्या दूर होती है. लेकिन इसके साथ ही मुलेठी के कई और फायदे हैं.

मुलेठी के फायदे और नुकसान - Liquorice Root in Hindi

बता दें की मुलेठी औषधीय गुनों से भरपूर है. यह भारत की सबसे प्राचीन जड़ी बूटियां में से एक है. इसके सेवन से शरीर में कई प्रकार के फायदे पहुंचते हैं.

 मुलेठी में मौजूद ग्लिसिराइज़िन नामक तत्व तनाव को कम करने के लिए कारगर होता है.साथ ही यह नींद को भी बेहतर करता है. इसके आलावा मुलेठी में एंटी-एसिड गुण पाए जाते है. जो पेट में जलन कम करता है.

Why Mulethi (Liquorice) Is Considered A Winter Superfood, Know the reasons  here- ठंड की 8 बीमारियों को जड़ से मिटाती है मुलेठी, इन 4 तरीकों से करें  उपयोग

 मुलेठी डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में काफी कारगर होता है. रोजाना सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में आ जाता हैं. इसके अलावा स्किन केयर के लिए भी मुलेठी फायदेमंद है. इससे चेहरे में चमक लौट आती है

Mulethi Benefits,औषधीय गुणों का खजाना है मुलेठी, महिलाओं के लिए फायदेमंद -  health and beauty benefits of mulethi - Navbharat Times

 मुलेठी के सेवन करने के कई तरीके हैं. इसका पाउडर खा सकते है. इसे भिगोकर इसका पानी पी सकते हैं. इसे भिगोकर और उबालकर इसका काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं. या फिर मुलेठी के छोटे टुकड़े को मुंह में रखकर रात भर सो सकते हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.