महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में डिलीवरी के समय बच्चेदानी में छोड़ दिया कपड़ा

 देवास  :  महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में डिलीवरी के समय बच्चेदानी में छोड़ दिया कपड़ा | देवास जिला अस्पताल के लेबर रूम में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली एक मेला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी में एक बड़ा कपड़ा छोड़ दिया | प्रसूता महिला को जानकारी 18 दिन बाद गुरुवार को तब लगी जो अपने घर में शौचालय के लिए गई वह तेज दर्द होने लगा महिला की आवाज सुनकर स्वास्थ्य ने अपने स्तर पर जांच की तो कपड़े का एक हिस्सा बाहर दिखाई दिया इस पर अस्पताल लेकर पहुंचे | स गंगाबाई साहू ने बताया कि मेरी बहू को 9 जून को सुबह डिलीवरी करने जिला अस्पताल लेकर आए थे | जहां सुबह 8:00 नॉर्मल डिलीवरी होने से बेटा हुआ था 2 दिन बाद छुट्टी हो गई पिछले दो-तीन दिन से बहू के पास से भयंकर बदबू आती थी हम घर में परेशान थे गुरुवार को सुबह 11:00 वॉशरूम गई तो उसकी दर्द की आवाज आई में पहुंची तो उसने दरवाजा खुलवाया देखा तो कपड़ा दिखाई दिया | मैं प्रयास कर कपड़ा खींचकर निकाल पानी में रखकर रसगुल्ला लेकर गए | पीड़ित महिला की भाभी ने जिला अस्पताल के लेबर रूम में आबादी वार्ड विचार पदमा विश्वकर्मा बाहर आई तो सोनल भड़क गई| देवरानी के सामने करते हुए कहा किसकी डिलीवरी 9 जून को सुबह 8:00 बजे हुई थी पानी से कपड़ा निकाल कर दिखाया डॉक्टर बाहर नहीं आई तो गुस्सा आए परिजन महिला को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा ऑफिस कार्यालय पहुंचे | यहां पर ऑफिस बाई ने रोकना चाहा पर वह सीधे अधिकारी के रूम में पहुंचे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवेंद्र मिश्रा तीन डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर रहे थे मेला के पति सुमित ने सारा मामला मौखिक रूप से बताया जिस पर शिवेंद्र मिश्रा जी ने कहा कि मामले की जांच करवाता हूं तो कार्रवाई करने का आश्वासन दिया | 

रिपोर्टर  : बालचंदर तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.