बिना डिग्री के डॉक्टर परवीन खान एवं मेडिकल संचालक लोकेश गुप्ता गिरफ्तार

  देवास  :   शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर बिना डिग्री के एक निजी अस्पताल डॉक्टर परवीन खान संचालित कर रही थी और मेडिकल लोकेश गुप्ता चल रहा था | 5 जून को सिल्वर कॉलोनी निवासी महिला रुखसार बी पति शाकिर अपना उपचार करने उक्त डॉक्टर के यहां गई थी जिसमें गर्भवती होने के कारण उसकी बच्चेदानी की सफाई करने के दौरान ज्यादा खून बहने लगा था इस कारण उसे दूसरे दिन जिला अस्पताल देवास में भर्ती किया गया था जिसके दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस ने मृतिका के शव का पम पम जिला अस्पताल में कराकर जांच में लिया गया था अस्पताल को सील कर दिया गया था इसके बाद रविवार को डॉक्टर को गिरफ्तार किया कोतवाली ए एस आई दीपक मालवीय ने बताया डॉक्टर परवीन खान के पास कोई डिग्री नहीं थी और यह फर्जी तरीके से उपचार करती थी जांच के बाद रविवार को परवीन खान एवं मेडिकल संचालक लोकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर ले में पेश किया गया जहां से 2 दिन का पीआर मिला है इन दोनों पर मेला की मौत पर पुरानी धारा गैर इरादतन हत्या 304 का मामला दर्ज किया गया है|

 रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.