पैसों के लेनदेन में पुरानी रंजिश के चलते कुणाल की मौत के घाट उतारा

देवास : कुणाल उर्फ चीकू बैरागी हत्याकांड में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है हालांकि पुलिस हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही है मामले में पुलिस का कहना है की हत्या का संस्था राम राम से कोई संबंध नहीं है मृतक कुणाल और आरोपी अमरेश के बीच पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है दोनों पर ही विभिन्न आपराधिक मामलों में कई केस दर्ज हैं जिसमें कुणाल बैरागी पर 17 और आरोपी अमरेश पर कर केस दर्ज हैं बढ़ते आपराधिक मामलों में चलते कुणाल बैरागी को जिला बदर करने की तैयारी चल रही थी बुधवार की रात में एसपी संपत उपाध्याय जवाहर नगर में मौके पर पहुंचे यहां उन्होंने निरीक्षण किया ए एसपी जयवीर सिंह भदोरिया का कहना है कि मामले का संस्था राम-राम से कोई लेना-देना नहीं है पुरानी रंजिश में गोली कांड हुआ है सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं जिस समय एमजी चौराहे पर चक्का जाम हो रहा था उसी समय मृतक कुणाल के आकर्षित साथी आरोपी अमरेश के यहां पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी पुलिस के अनुसार कुणाल बैरागी और अमरेश प्रसाद एवं शैलेंद्र पावर में पहले दोस्ती थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे वर्चस्व की लड़ाई में दोनों में दूरियां बढ़ गई और अमरेश और शैलेंद्र पवार में बात बिगड़ गई दोनों के अलग-अलग अच्छा हो गए पुरानी रंजिश के चलते दोनों आपस में अदावत रखने लगे इसी के चलते ही हत्याकांड हो गया मृतक कुणाल पर मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी हत्या का प्रयास आदि अन्य कहीं अपराधों मैं प्रकरण पंजीबद्ध है जबकि अमरेश पर भी मारपीट और हत्या का प्रयास सहित के मामले हैं। 

 

 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.